सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेरे हालात ऐसे नहीं हैं

मेरे हालात ऐसे नहीं हैं तुम्हारे इश्क को कुबूल कर पाऊं शायद खुदा ने तुमसे मिलाने में बहुत देर कर दी तुमसे इश्क करने के बारे में  सोच भी लू तो किसी के साथ नाइंसाफी होगी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिंदगी की गलियां सुनसान हो गई

 जिंदगी की गलियां सुनसान हो गई जिसके आने जाने से रहती थी रौनक वह बेवफा हो गई अपनी तरफ से उसे हर खुशी देने की कोशिश किया हर मांग पूरा किया फिर भी ना जाने किस बात से खफा हो गई  उसकी बातों में इतनी मिठास रहती है, मैं ठहर जाता हूं उसकी हर बात सुनने को  आज खुल के बता दू मैं क्या चाहता हूं आपके प्यार में डूबना चाहता हूं दूर जाने की बात मुझसे कहना नहीं दूर रहके अब जीना नहीं चाहता हूं 

बस इतना कहो मैं तुमसे प्यार करती हूं

 बस इतना कहो मैं तुमसे प्यार करती हूं भूल जाऊंगा दुनिया तुम्हारे प्यार में हमसफर के बिना अधूरी लगती है जिंदगी साथ चलने का मुझसे वादा करो मैं किनारों पर था यूं ही फिसल कर दरिया में जा गिरा शुक्र है खुदा का मुझे तैरना आता है मेरी नसीब अच्छी है